किरावली की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे जयंत चौधरी भाजपा को सरकार में बिठाकर जनता ने की सबसे बड़ी भूल की

139

किरावली की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे जयंत चौधरी भाजपा को सरकार में बिठाकर जनता ने की सबसे बड़ी भूल की जयंत चौधरी ने पेट्रोल-डीजल गैस की महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा जयंत चौधरी के बिगड़े बोल भी नजर आए  बोले योगी कुंवारे हैं वह जनता की परेशानी को क्या समझेंगे योगी की तुलना जयंत चौधरी ने बैल से भी की बोले एक कुँवारा प्रदेश  को बर्बाद कर रहा है  तो खेत को बर्बाद करने वाले कुंवारे आपको अपने खेत और आसपास मिल जाएंगे आपराधिक प्रदेश बन चुका है उत्तर प्रदेश 2020 के बाद 17 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं उत्तर प्रदेश में मोदी जी रिमोट कंट्रोल तो योगी जी नो  कंट्रोल के रूप में कर रहे हैं शासन भाजपा ने गरीब और अमीर में पैदा कर दी है दूरी हमारी सरकार बनी तो 6000 की जगह किसानों को मिलेंगे 12000

सीमांत और लघु किसानों को मिलेंगे 15000  बिजली के लिए जयंत चौधरी का ऐलान पुराना बिल माफ अगली दर हाफ आगरा में खुलेगा अनु संसाधन केंद्र

 जनता से अपने पक्ष में मतदान करने और कराने की की अपील बोले राष्ट्रीय लोकदल की बनेगी सरकार तो संभव होगा उत्तर प्रदेश का विकास

 तहसील संवाददाता किरावली

राजकुमार

R9 BHARAT