केंदूझर जिला बड़बिल में एक सड़क दुर्घटना

317

 क्योंझर जिला बड़बिल में एक सड़क दुर्घटना देखने को मिला है।बड़बिल जोड़ा एक खानी खदान इलाका होने के साथ साथ यहा की सड़क पे रोज हजारों हजार गाड़ियां चलती है। इस वजह से आए दिन यहा पे कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है। मिली सूचना के मुताबिक बड़बिल से जोड़ा  जाने वाली मुख्य रास्ता NH 215 रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट दिन के 11 बजे हाइवा गाड़ी संख्या (ओ आर 14 R 2434) के ड्राइवर  कुछ समान खरीदने के लिए गाड़ी खड़ा कर रोड पार कर रहा था।

 रास्ता पार करते समय दृत गति से एक टाटा ऐसी गाड़ी संख्या ओ डी 09जी 5856 गाड़ी से धक्का लगने से घटना स्थल पर ही ड्राइवर की मौत हो गयी।  घटना स्थल पर बड़बिल पुलिस पहुंच कर ट्रक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेने के साथ साथ शव को शवपरीक्षा के लिए बड़बिल समूह स्वस्थ केंद्र भेज दिया है। साथ ही साथ टाटा ऐसी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। टाटा ऐसी गाड़ी के ड्राइवर की फरार होने की सूचना है। मृतक हाइवा ड्राइवर मनोज साहा  झारखंड राज्य के रहने वाले थे।

क्योंझर जिला बड़बिल से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।