कोविड-19 टीकाकरण अभियान के निर्देशन के क्रम में कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान की मुहिम पार कर गई सीमाएं।

135

 कोविड-19 टीकाकरण अभियान के निर्देशन के क्रम में  कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान की मुहिम पार कर गई सीमाएं।

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे  कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर ग्रामीण टीकाकरण अभियान की मुहिम में हो रही लगातार वृद्धि।

 देशवासियों के समस्त वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता व वैक्सीन के दो डोज लेने के संकल्प ने इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने में तेजी से सक्रिय हैं।

 आज भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम में वैक्सीन लगवाने के क्रम में जनमानस द्वारा काफी सहयोग प्रकट किया जा रहा है, जिससे कि गांव के स्तर पर भी लगभग शत प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लगाए जा चुके हैं। शायद ही कोई बचा हो।

 जिस कारण भारत सरकार के इस क्रम की मुहिम में जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर में तेजी से हो रहा है वैक्सीनेशन का कार्य,जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कुछ सक्रिय पदाधिकारियों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को नेवादा पूरे कस्बाती ग्राम में कोविड-19 के टीकों का डोज दिया जाना था, जिस क्रम में काफी ग्रामीणों की भीड़ रही उपस्थित, जहां संबंधित एएनएम आरजू सिंह के कड़े परिश्रम के बीच 190 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के लगाए गए टीके।C.H.O.उपासना भी रही मौजूद।

 

Bahraich se ajit kumar