खोड़ीबाड़ी पुलिस ने मादक के साथ एक बेक्ती को धर दबोचा !

362

खोड़ीबाड़ी पुलिस ने मादक एवं अवैध दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम मोहमद साबिर उम्र  31 वर्ष  बताया गया है  ।

मिली जानकारी के अनुसार खोड़ीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई ।  तलाशी के दौरान उनके पास से एस्कुफ कफ सिरप की 100 बोतल बरामद की गई । जिसके बाद उक्त व्यक्ति को मादक एवं अवैध दवाई के साथ गिरफ्तार कर खोड़ीबाड़ी थाना लाया गया। आरोपी के खिलाप एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेज दिया गया है ।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग west bengal