गुलुण्डा चौक में एसिड अटैक,दो युवक झुलसे

256

ओडिसा प्रदेश बिनिका थाने की जुलुण्डा चौक से एसिड अटैक का मामला सामने आया है जिसमें दो झुलस गए। उन्हें मुख्य अस्पताल बूर्ला में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

गुलुण्डा चिरमुनी चौक के एक अंडे दोकान के सामने गुरुबार रात गाओं के तीन साथिओं में सामान्य बातचीत से लेकर झगड़ा हुआ, झगड़े के बारदात में तेजाब का इस्तेमाल हुआ । तेजाब हमले में दोनों युवक झुलस गए हैं,तेजाब से झुलस गये दो यूबक हैं ब्रन्दाबान छतरिया और बिक्रम हरिपाल, सूचना पा के बिनिका पुलिस दोनों को बिनका अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हमला घातक सिद्ध होने से दोनों को बूर्ला मुख्य अस्पताल को भेज दिया गया, मामले को लेके ब्रन्दाबान छतरिया के जीजाजी सिबसर भंग ने बिक्रम और राज मल्लिक नामक दो युबोकों के नाम पे तेजाब से जानलेवा हमला करने का अभियोग किया है, थाने में मामले को लेके 236/21 से आज मामला दर्ज हुआ है, अभीतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, सुबार्णपुर बिनका से बीप्लब रंजन दासकी रिपोर्ट R9bharat