चोरों ने बनाया एक दिन में ताला तोड़ने का रिकार्ड
जिला ब्यूरो महासमुंद// खगेश साहू
बसना : चोरों ने देर रात दर्जनों
दुकानों के ताला और सटर तोड़ने की खबर है मतदान के ठीक एक दिन बाद बसना सहर में देर रात कई दुकानों के ताला तोड़कर चोर गैंग ने कई छोटी बड़ी दुकानों में धावा बोल दिया है घटना देर रात की बताया जा रहा है कि जब सहर के लोग मॉर्निंग वर्क पर निकले तो दुकानों के ताला टूटे दिखाई दिए लोगो ने दुकानदारो को फोन कर सूचना दिए है फोटो देखने पर दरवाजा सटर आधा उठा हुवा दिखाई दे रहे है सूत्रों ने अनुसार लगभग 12 से 15 दुकानों के ताला तोड़े गए है अभी तक किसका कितना और क्या चोरी हुवा है यह तो दुकानदारो के सिकायत के बाद ही पता चल पाएगा ।वही सांकरा में भी लगभग 7 दुकानों के ताला टूटने की खबर है