जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, भोजपुर, आरा
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 30 सितंबर, 2023
माननीय उच्च न्यायालय, पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के अनुपालन में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक मनाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान “स्वच्छता ही सेवा-2023” के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि इस संबंध में जगह-जगह विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आज कडारी उच्च विद्यालय, भोजपुर में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं रैली निकाला गया, साथ ही पूरे विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में विद्यालय के सभी छात्राओं द्वारा झाड़ू भी लगाया गया। प्राधिकार द्वारा नगर निगम, आरा, भोजपुर को साफ सफाई हेतु पत्राचार के माध्यम से आवश्यक निर्देश भी दिया गया है साथ ही प्राधिकार के सभी पारा विधिक स्वयंसेवक को अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई करते हुए राष्ट्रीय अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 का तहत देश को स्वच्छ बनाए रखने हेतु स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने का भी निर्देश दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गौतम कुमार ने कूड़ा-कचड़ा को कूड़ादान में फेंकने घर के आस पास साफ सफाई रखने की अपील करते हुए साफ़ सफाई के फायदे के बारे में बताया। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ब्रजेश कुमार मालवीय ने इस अभियान के तहत लोगों से साफ सफाई हेतु अपील की है एवं एक स्लोगन भी बताया की सभी रोगों की एक दवाई घर में रखें साफ सफाई।