ट्रक पर भारी मात्रा में शराब जप्त मामले में चालक को भेजा गया जेल।

165

सोमवार के आहले सुबह मझौलिया पुलिस व मध निषेध पटना टीम निशानदेही पर मझौलिया पुलिस एनएच 727 नानोसती व जौकटिया के बीच नियाज मियां के चिमनी के समीप दिल्ली से आ रही एक ट्रक अंग्रेजी शराब को वाहन जांच के दौरान जप्त किया। डि जी जरनेटर के खोखा से भारी मात्रा लगभग चार सौ काटूंन अंग्रेजी शराब के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि कल दिनांक 29,11,2021 को ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ चालक पंजाब प्रदेश के चालक गुरुविन्दर सिंह को गिरफ्तार कर बिहार मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्य 654/.21 धारा 467,468,471,420,472,473,120(B) भा.द.वी. एंवम 30(A)36,41(1)दर्ज करते हुये न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इस कांड को प्रभार सदर पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम को सौंपा गया है।