तहसील बिछुआ के अंतर्गत आने वाला गांव सूरैवानी में इंद्रपाल नायक के घर अचानक 3/4 घरों में आग लग गई मौके पर बिछुआ थाना पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया

304

R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
साहिल मंसूरी
लोकेशन -छिंदवाड़ा

एंकरिंग- तहसील बिछुआ के अंतर्गत आने वाला गांव सूरैवानी में इंद्रपाल नायक के घर अचानक 3/4 घरों में आग लग गई मौके पर बिछुआ थाना पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया
R9भारत क्राइम डिस्ट्रिक्ट हेड साहिल मंसूरी को जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी ताहिर मंसूरी दिनेश चोरिया जाकिर मंसूरी और थाना के एसआई पवार ने दिया

थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे

इंद्रपाल नायक के घरों मैं खाने पीने की और भी बहुत सी सामग्री जलकर खाक हो गई जिससे लगभग ₹500000 की हानि हुई