तारापुर मै मतदाता कर रहे हैं मतदान।।

188

 मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 406 मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान कर रहे हैंlशांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर 45 दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैंlजिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है

lआज दिन के 11 बजे तक 26 फ़ीसदी मतदान हुआ हैlवहीं चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैlमुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार,एसपी जगरनाथ जला रेड्डी द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा हैlतारापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 327229 जिसमें,पुरूष मतदाता- 175994. महिला मतदाता- 151227. र्थड जेंडर-8.हैlइसी साल तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी के कोरोना से निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थीlइसी के आलोक में चुनाव आयोग द्वारा तारापुर विधानसभा उपचुनाव कराया जा रहा हैl