थाना आयाना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर आज की कार्यवाही

319

पुलिस अधीक्षक श्री कविंद्र सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जैन एवम वृतअधिकारी श्री गिर्राज मीणा के दिशा निर्देशानुसार अयाना पुलिस के थाना अधिकारी श्री प्रहलाद सिंह एवं उनके स्टाफ के द्वारा इलाका थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान चाणदा गांव के तालाब के पास गश्त के दौरान चौथमल बेरवा पुत्र रामनाथ बेरवा उम्र 48 साल निवासी पीपल्दा खुर्द थाना आयाना जिला कोटा का होना बताया जिसकी नियमानुसार चेकिंग के दौरान तलाशी ली गई तो उक्त शख्स के पास मादक पदार्थ जिसका वजन 188 ग्राम मिला जिसको जब्त करके मुलजिम चौथमल बेरवा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

इटवा से भवानी शंकर राठौर की रिपोर्ट