दवा कारोबारी को गोली मारी अस्पताल ले जाते क्रम में उसकी मौत

336

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सुपौल बिहार से अभी अभी कुछ समय शाम के समय सुपौल जिला के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुअनीया पूल के समीप अपराधियों ने एक दवा कारोबारी को गोली मारी अस्पताल ले जाते क्रम में उसकी मौत हो गई दवा कारोबारी बताया जाता है कि सिमराही के डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद साहू के साले के पुत्र है जिसका नाम रोशन है सूत्रों से पता चला है कि दवा कारोबारी फारबिसगंज से देर शाम सिमराही के लिए अपने घर आ रहा था

रास्ते में दुअनीया पुल के समीप अपराधियों ने उस पर गोली फायर की जिसके चलते उसकी मौत हो गई जिस स्थान पर अपराधियों ने उसे गोली मारी थी ठीक उसी स्थान पर आज से कुछ समय पहले प्रतापगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्री भूप नारायण यादव के भाई को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी और उसका भी नेपाल बिराटनगर नेउरो अस्पताल में मौत हो गई थी इलाज के दौरान अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी प्रशासन ना कर पाई है अपराध इतना बढ़ गया है कि आम व्यक्तियों को भी अब हमेशा घर से निकलने पर डर सा लगा हुआ रहता है