दावतपुर गांव में सोमवार की सुबह पति और पत्नी के बीच झगड़े के बाद पत्नी की मौत हो गई। घरवाले उसे एक अस्पताल लेकर गए थे। जहां उसे मृत बताया गया।

282

दावतपुर गांव में सोमवार की सुबह पति और पत्नी के बीच झगड़े के बाद पत्नी की मौत हो गई। घरवाले उसे एक अस्पताल लेकर गए थे। जहां उसे मृत बताया गया।
हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मची तो लोग जमा हो गए। बताया गया कि झगड़े को लेकर विवाहिता ने खुद के पेट में चाकू मार लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चाकू बरामद की।
महिला के पेट में चाकू का मामूली निशान मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं मायके पक्ष ने मृतका की मां ने हत्या का आरोप लगाया है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दावतपुर गांव निवासी नजमुल हसन सउदी अरब में रहता है। वह दो महीने पहले ही गांव आया है। घर में उसकी पत्नी गुलनाज बानो (26), दो बच्चे सोमौरा (4) व अदीफा (2), मां और अन्य परिवारीजन रहते हैं।
सोमवार की सुबह घर में गुलनाज व उसकी सास के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो आवाज सुनकर नजमुल अंदर पहुंचा और उसने गुलनाज को पीट दिया।
ससुरालियों के अनुसार इस बात से नाराज होकर उसने सब्जी काटने वाला पतला चाकू अपनी पेट में मार लिया और गिर गई। यह देख घरवाले उसे उठाकर अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत बताया गया।
गुलनाज की मौत की खबर पर लोग जाम हो गए और पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौके से खून लगा हुआ चाकू बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसके साथ ही पति को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। गुलनाज कानपुर की रहने वाली थी, खबर मिलने पर उसकी मां जहरा खातून सुल्तानपुर घोष थाने पहुंची और ससुरालियों पर आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि ससुरालियों ने बेटी को किसी दूसरे तरीके से मार डाला है और पेट में मामूली निशान बनाकर इसे खुदकुशी का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं।
इंस्पेक्टर सुल्तानपुर घोष राजकिशोर ने बताया कि मृतका की मां की ओर से छह लोगों के खिलाफ आरोप लगाया गया है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

मेराज अहमद फतेहपुर