दुर्गा पूजा पंडाल में मार्क्स और सेनीटाइजर का किया गया वितरण

262

 R9 भारत से रामाशीष कुमार के रिपोर्ट नावाजयपुर थाना पलामू 

पाटन प्रखंड के महुलिया पंचायत के अंतर्गत जयपुर टू में एवं जयपुर वन में स्वयंसेवक जागृति देवी एवं पति प्रमोद कुमार रवि के द्वारा नवरात्रि के दिन सभी दुर्गा पूजा पंडाल में मार्क्स और सेनीटाइजर का किया गया वितरण तथा लोगों से अपील किये कि अभी करोना नहीं गया है इसलिए आप लोग सोशल डिस्टेंस को पालन करते हुए इस दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग एवं धूमधाम से मनाएं और पंडाल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जिससे कोरोना जैसा महामारी बीमारी से बचा जा सके !