दो मोटरसाइकिल में आमने सामने कि भिड़ंत में एक की मौत 4घायल

201

नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट

दो मोटरसाइकिल में आमने सामने कि भिड़ंत में एक की मौत 4घायल

 

पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया मोड़ के समीप में सड़क दुर्घटना में 2 बाइक में हुई सीधी टक्कर जिसमे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गया और 4 घायल हो गये यह घटना सुबह करीब 9बजे कि है

मृत ब्यक्ति मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रंग्या निवासी स्व बंधन यादव के के 47वर्षीय पुत्र कैलाश यादव के रूप के रूप में पहचान की गई।

वही मंगर यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार यादव और गया डुमरिया निवासी छठन यादव के 48 वर्षीय पुत्र शिवनंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।

वहीं दूसरे और गंभीर रूप से घायल ब्यक्ति की पहचान लेस्लीगंज अंतर्गत लोट्वा निवासी कमलदेव राम के 28 वर्षीय पुत्र रमाशंकर कुमार और मटपुरही निवासी बिगन राम की पत्नी कलावती देवी उम्र लगभग 45वर्ष के रूप में की गई।

इस बात की सूचना लेस्लीगंज थाना को दी गयी जहां सभी को पुलिस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नीलाम्बर पिताम्बर पुर लाया गया।
जहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया।

लेस्लीगंज थाना के एस आई बिट्टू कुमार घटना स्थल पर पहुंच स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर अन्तः परीक्षण के लिए mmch मेदनीनगर भेज दिया

बताया जाता हैं की बाइक चालक प्रवेश कुमार यादव अपने रिश्तेदार को साथ रंज्ञा से डाल्टनगंज कोट में हाजरी लगाने आ रहे थे तो वही दुसरी ओर रमाशंकर कुमार अपने फुवा के साथ से लोटवा से कुंदरी जा रहे थे।तभी ओरिया मोड़ के समीप हुआ ये हादसा