धौलपुर जिले की मनिया तहसील टांडा पंचायत समिति में प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन हुआ

357

आज दिनांक 26/11/2021 को मनिया तहसील की पंचायत टांडा पंचायतमें प्रशासन गांवों के संग अभियान में 22 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और एसडीएम साहिबा मौजूद रहे एवं उन्होंने गांव वालों की समस्याएं सुनी समस्याओं का निवारण करवाया गांव के सरपंच ने बताया कि हमारी पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित हुआ जिसमें प्रशासन ने पूरी मदद की एवं जनता जनार्दन को आश्वासन दिया कि आपका काम बहुत जल्द ही होगा और बताया प्रशासन जनता के सदैव हित में काम करता रहेगा सरपंच ने बताया कि हमारी पंचायत में 214 पट्टे का निवारण करवाया जो पुराना रास्ता कच्चा रास्ता था उसमें आए दिन झगड़े होते थे आपस में उसका भी निवारण करवाया और खाद्य राशन विभाग की टीम भी मौजूद रही जिसमें गांव वालों को राशन न मिलने के कारण जो भी राशन कार्ड में दिक्कतें आ रही थी उन दिक्कतों का आयोजन में निवारण करवाया
रमाकांत शर्मा की रिपोर्ट R 9 चैनल भारत द्वारा