नगर पंचायत राधा कुंड द्वारा बनाए जा रहे शौचालय को लेकर जनता में आक्रोश

382

गोवर्धन।मामला गोवर्धन तहसील के अंतर्गत राधाकुंड नगर पंचायत का है नगर पंचायत द्वारा राधा कुंड परिक्रमा मार्ग में पब्लिक की सुविधा के लिए एक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था जिसको लेकर स्थानीय जनता के द्वारा विरोध किया गया हम आपको बताते चलें कि पूर्व में भी वहां एक शौचालय बना हुआ था जिसको तोड़वा कर दोबारा से नगर पंचायत राधाकुंड के द्वारा दूसरा शौचालय बनाया जा रहा है

जिसका विरोध स्थानीय के द्वारा किया जा रहा है वहीं कुछ लोग इस शौचालय के पक्ष में नजर आए जब मीडिया की टीम से दोनों पक्षों ने बात की तो दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात मीडिया के सामने रखी उन्होंने कहा कि यहां पर एक मंदिर उपस्थित है जिसकी दीवाल के सहारे शौचालय बनाया जा रहा है जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है वहीं दूसरी और कुछ लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राधा कुंड परिक्रमा मार्ग में एक भी शौचालय नहीं है जिसके कारण स्थानीय जनता को शौचालय जाने में दिक्कत होती है अब देखना यह है क्या नगर पंचायत यहां शौचालय बना पाएगी या नहीं।


बाईट। स्थानीय नागरिक

 

गोवर्धन से विष्णु उपाध्याय की रिपोर्ट।