नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम को लेकर झोंकी ताकत

108

दिनांक-14 दिसम्बर 2021

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम को लेकर झोंकी ताकत

◆ सभासदों,वार्ड प्रभारियों,महिला प्रभारियों सहित अन्य के साथ अनगढ़ स्थित एक लॉन में की बैठक

◆ नगर की जनता से सामूहिक वंदेमातरम कार्यक्रम में शामिल होने की अपील,कहा यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नही देश की आज़ादी का है महोत्सव

 

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की शाम नगर के अनगढ स्थित एक लॉन में पहुँचे।जहाँ आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम को लेकर नपाध्यक्ष ने सभासदों,वार्ड प्रभारियों एवं महिला प्रभारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये चर्चा की।नपाध्यक्ष ने सभी प्रमुखों से प्रत्येक वार्डो से बड़ी संख्या में लोगो को शामिल करने की जिम्मेदारी सौंपी।नपाध्यक्ष ने कहा कि यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नही है यह देश के आजादी का 75वे वर्ष का अमृत महोत्सव है।नपाध्यक्ष ने कहा कि दल-बल से उठकर इस आज़ादी के कार्यक्रम में सम्मिलित हो।नपाध्यक्ष ने कहा कि लम्बी लड़ाई के बाद भारत ने स्वाधीनता हासिल की थी।इसी स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुये क्रांतिकारियों एवं शहीदों को नमन करने के लिये पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।रानी लक्ष्मीबाई जयंती से प्रांरभ हुये इस अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।जहां बाइक जुलूस,तिरंगा पद यात्रा,भारत माता का पूजनोत्सव सहित कई कार्यक्रमों के माध्यम से देश की 75वी आजादी को मनाया जा रहा है।नपाध्यक्ष ने कहा कि 16 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे महुवरिया के जीआईसी मैदान पर सामूहिक वंदेमातरम कार्यक्रम है।नगर के सभी लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश के आजादी के लिये शहीद हुये सपूतों को श्रद्धांजलि दे।इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता,ज्ञानचन्द गुप्ता,संजय श्रीवास्तव, शंकर बिन्द, सभासद राजेश सोनकर ,सुरेश मौर्य ,शिवबलि यादव, उमा जायसवाल, नरेश जायसवाल,गोवर्धन यादव,दिनेश विश्वकर्मा,नामित सभासद अनिता जोशी, व शिव कुमार पटेल,बाबूराम गुप्ता, शिव शंकर जायसवाल, आशुतोष त्रिपाठी,विजय प्रजापति,आनन्द सिंह, शिव कुमारी रॉय, रमेश यादव ,रवि टण्डन,रमा शंकर पासी,राम सिंह,अशोक सोनी,शिवांशु कसेरा,आशीष गुप्ता, शिवम अग्रहरी, कृष्ण कुमार सिंह, अतुल गुप्ता ,अंकित धवन, आदि लोग उपस्थित रहे। मिर्ज़ापुर से प्रकाश सिंह की रिपोर्ट