पंचायत समिति राजाखेड़ा के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के क्लस्टर वाइज प्रशिक्षण आज संपन्न हुए स्वच्छता प्रभारी एवं दक्ष प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में संपूर्ण जिले में ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों के प्रशासन गांव के संग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कराए जा रहे हैं उसी के अंतर्गत राजाखेड़ा पंचायत समिति में आने वाली सभी 32 ग्राम पंचायतों के प्रशिक्षण आज संपन्न हुए जिसमें ग्राम विकास अधिकारी गण ,कनिष्ठ सहायक ,सरपंच ,वार्ड पंच, स्वच्छता ग्राही ,स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया जिला कलेक्टर महोदय की मंशा है कि गांव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उसे प्राप्त हो तथा कैंप से पूर्व संबंधित कार्मिक अपने विभाग की पूर्व तैयारी कर पत्रावली तैयार करें जिससे कैंप मैं लोगों के काम ज्यादा से ज्यादा संख्या में हो विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने कहा कि सभी कर्मचारी कैंप से पूर्व अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक ढंग से करें और कैंपों को सफल बनाएं दक्ष प्रशिक्षक एवं स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने कैंप में सभी 19 विभागों के कार्य को विस्तार पूर्वक समझाएं एवं सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा वंचित लोगों को लाभ दिलाएं और कैंप से पूर्व तैयारियों में आपसी सामंजस्य से कार्य कर कैंपों को सफल बनाएं कैंप से पूर्व होने वाली ग्राम सभाओं में सहभागिता कर समस्याओं का अंकन कराएं प्रस्ताव तैयार करें इस अवसर पर विकास अधिकारी राकेश सिंघल ,स्वच्छता प्रभारी एवं दक्ष प्रशिक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ,दक्ष प्रशिक्षक रामदीन गुर्जर ,लूपिन फाउंडेशन के इरफान एवं देवांश मथुरिया, सरपंच मीरा देवी एवं प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह जगदीश प्रसाद लोकेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास प्रजापति, जोगेंद्र सिंह हेमंत कुमार , राम सागर बेरवा चंद्रभान सिंह ,संजीत सिंह आदि समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्वच्छाग्रही उपस्थित रहे