पंजाब सरकार ने राज्य में पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये किया सस्ता

319

 चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए राज्य में पेट्रोल के दामों में 10 रुपये और डीजल की कीमतों में 5 रुपये की कमी की है. इसका ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश की जनता को लूटा है.

 उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने तेल की कीमतों में इतनी कमी नहीं की है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले से न सिर्फ एक समुदाय बल्कि हर व्यक्ति को फायदा होगा।