पर जिलाधिकारी वि०/रा० श्री गजेंद्र कुमार ने आज धान क्रय केन्द्र मंडी समिति तिर्वा एवं पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र तिर्वा का औचक निरीक्षण किया ।

294

अपर जिलाधिकारी वि०/रा० श्री गजेंद्र कुमार ने आज धान क्रय केन्द्र मंडी समिति तिर्वा एवं पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्र तिर्वा का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा धान खरीद के 72 घण्टे के अंदर किसानों को भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने केंद्रों पर आवश्यक प्रबंधों का भी जायजा लिया तथा पारदर्शी ढंग से धान क्रय किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन ,छनना नमी मापक यंत्र को गहनता से देखा।।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में कांटे, मॉयस्चर मशीन आदि आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित हों। केंद्रों पर बिक्री रजिस्टर, खरीद रजिस्टर, टोकन रजिस्टर पूरी तरह से दुरुस्त व अपडेट रखे जाय। धान क्रय पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित हो।

तदोपरांत अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गजेन्द्र कुमार द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसील तिर्वा में हो रहे ड्रोन सर्वे का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण आबादी का ड्रोन सर्वे के उपरान्त प्राप्त मैप को ग्राम सभा की खुली बैठक कर दावे/आपत्ति प्राप्त कर निस्तारण कराकर अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करायें। यह भी निर्देशित किया गया कि स्वामित्व योजनान्तर्गत चिन्हित ग्रामों के कार्यो की प्रगति का अनुश्रवण करने हेतु लेखपाल क्षेत्रवार चार्ट बनाकर कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।