पांच युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया

355

मुंगेर के असरगंज में सुल्तानगंज तारापुर मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान असरगंज थाना क्षेत्र के लदौआ मोड़ के समीप देर रात चार चक्का वाहन में सवार पांच युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया। मामले को लेकर असरगंज थाना पुलिस ने युवाओं गिरफ्तार कर असरगंज थाना ले आई। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह गिरफ्तार युवक से पूछताछ की ।

पूछताछ के उपरांत श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्त खड़कपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरी गांव से सुल्तानगंज जा रहा था। उसके पास से एक पिस्टल मोबाइल 5 मोबाइल ₹28हजार नगद सहित एक महिंद्रा मीराजो कार बरामद किया गया।

आगे उन्होंने बताया कि अभियुक्त अनुज कुमार गणेश कुमार रितेश कुमार करण ताती धनराज कुमार सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर एवं अब्जुगंज के रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में मुंगेर भेजा गया।