पेनटॉप एजुकेशन एकेडमी बैतूल में मनाया जिला अध्यक्ष का जन्मदिन

14

बैतुल ब्यूरो चीफ शेख मोईनुद्दीन
MN- 8878420082
पेनटॉप एजुकेशन एकेडमी बैतूल में मनाया जिला अध्यक्ष का जन्मदिन

दिनांक 18 मार्च शनिवार को यूनाइटेड हेल्थ वर्कर वेलफेयर एसोसिएशन k जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप परिहार का जन्मदिन पेनटॉप एजुकेशनल एकेडमी बैतूल में मनाया गया , जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी सम्मिलित रहे साथी एजुकेशन सेंटर के संचालक कृष्णा पवार उपसंचालक एवं यूनाइटेड हेल्थ वर्कर वेलफेयर एसोसिएशन की संभाग अध्यक्ष डॉ योगेश पवार सह संचालक राजेश गुर्जर एवं एकेडमी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे । यूनाइटेड हेल्थ के जिला प्रवक्ता डॉ सुमित मदरेले, जिला प्रमोटर डॉक्टर सुजाता सिंह, जिला हेल्थ ट्रेनर आकाश नागले , जिला शिक्षा हेल्थ ट्रेनर रोशनी पवार , प्रीतम विश्वकर्मा , जिला मीडिया प्रभारी शेख मोइनुद्दीन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे सभी ने डॉ संदीप परिहार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

साथ ही यू. है. व. व. ए. बैतुल के जिला अध्यक्ष डॉ. संदीप परिहार के जन्म दिवस को यादगार बनाते हुए बैतुल से शेख मोईनुद्दीन को उनका प्रभार सौंपा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर नियुक्ती पत्र से सम्मानित किया गया ।।