प्रख्यात मंच तथा थिएटर अभिनेता श्यामानुज महांति के निधन पर शोक

409

माहांगा मिट्टी में बर्षियान मंच तथा थिएटर अभिनेता तथा स्वनामधन्य कलाकार तथा साहित्य अनुरागी श्यामानुज महांति का 71 की उम्र में कटक के एक घरेलू अस्पताल में इलाज करने की हालत में निधन हो गया है | श्यामानुज बचपन से कला व संस्कृति के प्रति अनुरक्त थे | सरकारी नौकरी करते समय सालों से सफलता सहित ओडिया नाटक, यात्रा, चलचित्र से थिएटर तक हर जगह श्यामानुज सक्रिय थे |
पिछले 4 महिनों से पत्नी के वियोग से दुखी तथा रक्तचाप तथा मधुमेह से पिडित थे |
पिछले रविवार को ज्यादा बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहाँ डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया था

सोमवार को उनके जन्मस्थान शंखपुर को मृत शरीर को लाया गया, और बिरूपा नदी के किनारे के शमशान में इन प्रख्यात कलाकार का दाह संस्कार किया गया था | उनके इकलौते बेटे संबित महांति ने मूखाग्नी दिया था | श्यामानुज के पार्थिव शरीर को एक शोभायात्रा में शमशान तक लाया गया था | इस अंतिम यात्रा में ब्लाक चेयरमैन शरत नायक, वाइस चेयरमैन रसिदा बेगम, समाज सेवक अखिलेश महांति, कानून मंत्री के व्यक्तिगत सहायक उमा शंकर बिस्वाल, यूवा बीजेडी सभापति शरत महापात्र, महिला बीजेडी साधारण संपादक सुप्रभा सामल,पूर्व समिति सभ्य निहार रंजन पंडा प्रमुख कई विशिष्ट व्यक्तियों ने गहरी शोक व्यक्त की थी , साथ ही श्रद्धांजलि अर्पण सहित अमर आत्मा की सदगती के लिए प्रार्थना किए थे |

कटक से प्रदीप्त महाराणा का रिपोर्ट