प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाल कांग्रेस के नितियों को जन-जन तक पहुंचाने की जगायी अलख

346

महराजगंज/लक्ष्मीपुर-।थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिज्ञा पदयात्रा निकालते हुए सोनवाल, बेलवा खुर्द कटाईकोट मदरहना , सिसवनिया ,थरौली बुजुर्ग,सिंहपुर थरौली, राजधानी,मदरहा ककटही,गजपति,देवपुर, बोकवा,परसा पाण्डेय,बहोरपुर होते हुए मोहनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज किसान खाद और बीज के लिए परेशान है। बिजली की कटौती हो रही है।डीजल पेट्रोल में मूल्यवृदू होने से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया। कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा प्रियंका गांधी द्वारा जनआकांक्षाओं को पूर्ण करने में कांग्रेस प्रतिज्ञाबद्ध है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव राजन शुक्ला, लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष छोटन प्रसाद गुप्ता, मकसूद भाई, लल्लन प्रसाद चौरसिया, शिवानंद मिश्रा, मोहम्मद उमर, घनश्याम मिश्रा, बबलू कन्नौजिया ,बीनू चौधरी, सुधाकर चौरसिया,मोहम्मद सलाम, पिंटू श्रीवास्तव, बिंदेश्वरी अग्रहरी,शिव पूजन, फूलचंद, मोहम्मद वहाब,मनोज सहानी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव पदयात्रा में भाग लिया।