बकरी चराते हुई नाबालिक लड़की का अपहरण कर देहशोषण करने वाले अपराधी अभियुक्त को कोटा ग्रामीण पुलिस थाना देवली माझी द्वारा गिरफ्तार किया गया

509

बकरी चराते हुई नाबालिक लड़की का अपहरण कर देहशोषण करने वाले अपराधी अभियुक्त को कोटा ग्रामीण पुलिस थाना देवली माझी द्वारा गिरफ्तार किया गया

 

कोटा 15 नवंबर 2021 ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काविंद्र सिंह सागर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक14.01.2021 मकर सक्रांति के दिन फरियादी की तरफ से दी गई रिपोर्ट के अनुसार।

माल चोमा कोट मैं बंबोली रोड किनारे पर दो लड़कियां बकरियां चरा रही थी उसी वक्त करीब 10=11 बजे एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी आई जिसमें समीर खान पुत्र लटूर खान जाति मुसलमान और जमील खान सलमान खान और फोरीया व साकिर खा. शायर खान निवासी सामस चोड़ीदा व जलोदा थाना केशोरायपाटन जिला बूंदी के बैठे हुए थे उक्त सभी लोग।
बकरी चराती हुई नाबालिक लड़की को जबरदस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर ले गए जिसमें प्रकरण संख्या 137/2021 धारा 143.366 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया दौरान अनुसंधान नाबालिक लड़की को दस्तीयाब किया गया वह मुलजिम समीम खान उर्फ समीर पुत्र लटूर लाल जाती ओड मेवाती निवासी छादेडा जलोदा पुलिस थाना केशोरायपाटन जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया।