बच्चों के विकास में आंगनवाड़ी की अहम भूमिका – अवनीश कुमार सीडीपीओ राजाखेड़ा।

18

राजाखेड़ा,धौलपुर

बच्चों के विकास में आंगनवाड़ी की अहम भूमिका – अवनीश कुमार सीडीपीओ राजाखेड़ा।

आज दिनांक 29/09/2023 को पंचायत समिति परिसर के महिला एवं बाल विकास विभाग mn पोषण सप्ताह 2023 के तहत ब्लॉक स्तरीय व्यंजन प्रदर्शनी एवं चित्रकला,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम की मुख्य थीम सुपोषित भारत,साक्षर भारत, सशक्त भारत एवं स्वीप रखी गई।महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजाखेड़ा अवनीश कुमार ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास में हर एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अहम भूमिका है जो बच्चों को सही समय पर पोस्टिक पोषाहार का वितरण करती है।प्रत्येक बच्चे को पौष्टिक पोषाहार दिया जाए तो उसका शारीरिक और मानसिक विकास तेजगति से हो सकेगा।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वार पोषाहार का भी वितरण किया गया और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण तरीके से प्रतियोगिताओं में भाग लिया।चित्रकला में सुनीता प्रथम,अनीता राठौर द्वितीय,प्रवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मेहंदी प्रतियोगिता में चंद्रप्रभा प्रथम,सविता जैन द्वितीय,मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान की शपथ दिलाई गई और विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अवसर पर महिला पर्यवेक्षक मीना शर्मा,रश्मि शर्मा,माया देवी,ममता त्यागी,शशिलेश, अर्चना शर्मा,शोभा तिवारी,ममता राय,दुर्गेश राना,अनीता राठौर,पुष्पा शर्मा,
अन्य कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद रहीं।खबर

आर 9भारत राजाखेड़ा।