बसई नवाब के किसान हुए परेशान जारोली वाली नहर का कार्य कई महीनों से लगातार चल रहा है जो अब इस समय तक पूरा नहीं हुआ है

356

बसई नवाब के किसान हुए परेशान जारोली वाली नहर का कार्य कई महीनों से लगातार चल रहा है जो अब इस समय तक पूरा नहीं हुआ है किसानों को फसल के लिए पानी की आवश्यकता है जो समय पर ना मिलने के कारण किसान परेशान हैं और नहर का निर्माण कार्य अभी भी जारी है नहर का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा नहर मनिया रोड पर जाकर के ब्लॉक हो जाती है जिसके कारण वहां के आसपास के खेतों में भी पानी भरने की आशंका बनी रहती है और इस नहर का आगे के लिए विस्तार नहीं किया गया है इसका विस्तारीकरण जल्द से जल्द हो जिससे आने वाले समय किसानों को लाभ नहर के पानी का लाभ मिल सके नहर की जल्द से जल्द आगे के लिए खुदाई की जाए जिससे किसानों की समस्याएं एवं परेशानियां खत्म होंगी

रिपोर्टर वीरेंद्र सविता
बसई नवाब धौलपुर