बस कर्मचारियों से मारपीट के सभी बालिक आरोपी जेल दाखिल एवं नाबालिक आरोपी भी भेजा गया बाल संप्रेषण गृह

24

थाना गुन्नौर
दिनांक – 07/09/23

पुलिस ने सक्रियता से की कार्यवाही

पीड़ित बस क्लीनर से पूछताछ उपरांत अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं का किया गया इजाफा

विगत दिनों थाना गुनौर क्षेत्र अंतर्गत शंकरगढ़ तिराहे में एक यात्रीबस को रोककर उसके कंडक्टर क्लीनर एवं सवारी के साथ मारपीट करने संबंधी घटनाक्रम चर्चाओं में रहा है । फरियादी बस कंडक्टर उमेश तिवारी पिता केशव तिवारी निवासी रीवा के बताए अनुसार थाना गुनौर में एक नामजद आरोपी सहित अन्य सह आरोपियों के विरुद्ध बस को रास्ता रोककर मारपीट करने , अश्लील गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना प्रभारी गुन्नौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा उक्त संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस. थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी गुनौर श्री ग्लैडबिन एडवर्ड कार को प्रदाय की गई थी। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी गुनौर को त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। थाना प्रभारी गुनौर के नेतृत्व में टीम के द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होने के कुछ घंटे उपरांत ही प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में लिप्त अन्य सह- आरोपियों के नाम पते पुलिस को बताये। पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई एवं तत्परता के साथ समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । प्रकरण के आरोपियों की आयु 18 से 21 वर्ष की एवं एक आरोपी का अभी नाबालिक होना पाया गया है। माननीय न्यायालय के आदेश से समस्त बालिक आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना दाखिल किया गया है जबकि एक नाबालिक आरोपी को भी बाल संप्रेषण गृह छतरपुर भेज दिया गया है। पीड़ित बस क्लीनर से पूछताछ के उपरांत अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं का इजाफा कर संपूर्ण घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज बतौर साक्ष्य जप्त किया गया है । पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से पन्ना पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना गुनौर पुलिस की प्रशंसा की गई है।
महत्वपूर्ण भूमिका – उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार थाना प्रभारी गुनौर , उनि मनोरमा मौर्य ,सउनि शिवराम नायक, सउनि गौतम, प्रआर. चुन्नीलाल वर्मा प्रआर अशोक बागरी और आर. जितेंद्र सिंह, शिवेंद्र मिश्रा , रणधीर दांगी, शैलेंद्र होमगार्ड सैनिक माधव द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संवाददाता रामचंद्र चतुर्वेदी गुनौर