बिजली कर्मचारियों ने धरना लगाकर सरकार खिलाफ की जमकर नारेबाजी

276

श्री मुक्तसर साहिब, नवंबर 22( बूटा सिंह ) पे बैंड की भांग पूरी करने को लेकर किया
पंजाब राज बिजली बोर्ड इंप्लाइज ज्वाइंट फॉर्म के आह्वान पर शहर के समूह बिजली मुलाजिमों ने सोमवार को अपने सामूहिक छुट्टी के प्रोग्राम के तहत कोटकपूरा रोड स्थित बिजलीघर के समक्ष धरना देकर रोष प्रदर्शन किया इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य सरकार तथा पावरकॉम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की पूर्ति होने तक संघर्ष को निरंतर जारी रखने का ऐलान किया उन्होंने कहा कि जब तक उनकी पे बैंड की मांग पूरी नहीं हो जाती उनका संघर्ष इसी तरह से जारी रहेगा इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पावरकॉम मैनेजमेंट ने पे बैंड की मांग को बीती 10 नवंबर तक हर हालत में लागू करने का भरोसा दिया था

जिस पर संगठन के नेताओं ने अपने संघर्ष को स्थगित कर दिया था लेकिन इस भरोसे के बावजूद मैनेजमेंट ने पे बैंड की मांग को अभी तक लागू नहीं किया ऐसा करके पावरकॉम मैनेजमेंट ने समूचे मुलाजिमों के साथ वादाखिलाफी तथा विश्वासघात किया है जिसके चलते कर्मचारियों को बीती 15 नवंबर से 25 नवंबर तक सामूहिक छुट्टी का प्रोग्राम घोषित करना पड़ा मुलाजिमों ने यह भी कहा कि पावरकॉम मैनेजमेंट की तरफ से गलत बयानबाजी करके यह प्रचारित किया जा रहा है कि कर्मचारियों को पे कमीशन दे दिया गया है लेकिन फिर भी मुलाजिम हड़ताल कर रहे हैं पावर कॉम की मैनेजमेंट की इसका रणनीति की कायराना नीति की वह कड़ी निंदा करते हैं इस मौके पर बलजीत सिंह बलजिंदर शर्मा गुरप्रीत सिंह मान शिवदीप सिंह बराड़ गुरसेवक सिंह अशोक रुपाणा शमशेर सिंह नछत्तर सिंह भजन सिंह अमरिंदर सिंह प्रेम कुमार बल्ला सिंह बसंत सिंह स्वर्ण सिंह राज सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे