बेल निमंत्रण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

268

 मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।

                    

देर संध्या मझौलिया भवानी मंडप मझौलिया में माता के सप्तमी तिथि को आगमन को लेकर बिल्व निमंत्रण किया गया।भवानी मंडप से लेकर बाबू क्वार्टर कॉलनी तक बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी।शोभा यात्रा में श्रद्धालु शामिल रहे।जयमातादी के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा।माता के निमंत्रण को लेकर बाबू कॉलनी स्थित बेल के पेड़ को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था।यजमान के रूप में अजित कुमार तथा उनकी पत्नी अंजू देवी शामिल रहे।बिल्व निमंत्रण में आचार्य पंडित वासन तिवारी,मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के  जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार, मैनेजर एकाउंट्स विजय आनंद, धंजीव कुमार, सेफ्टी ऑफिसर अनुपम कश्यप,पूजा समिति के सचिव अनिल कुमार सिंह, गोलू श्रीवास्तव मंजीत कुमार, निर्वतमान मुखिया अनिल कुमार बैठा, हरिशंकर साह भाजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष कमल मुखिया, वार्ड नं 6 की प्रत्याशी कनक कुमारी श्रीवास्तव आदि की गरिमामय भागीदारी रही।