मुंगेर के संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग पर नवजीवन क्लिनिक के समीप कांग्रेस की प्रचार गाड़ी से लगी ठोकर

134

 मुंगेर के संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग पर नवजीवन क्लिनिक के समीप कांग्रेस की प्रचार गाड़ी से ठोकर लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे कांग्रेस की प्रचार गाड़ी स्कॉर्पियो झिकुली की ओर से संग्रामपुर बाजार की ओर आ रही थी। वही वन विभाग से सड़क किनारे लगाए गए वृक्षों की देखरेख के लिए नियुक्त कर्मी बटेश्वर मंडल पिता स्वर्गीय बालकिशुन मंडल ग्राम बिरजपुर सड़क किनारे अपनी साइकिल खड़ी कर। वृक्षों की देखभाल कर रहे थे। उसी समय अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी सीधे उनको रौंदते  हुए एक मकान में जा टकराई। 

ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मकान के बाहरी पिलर भी फट गया। लोगों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक हसन सबा ने पूरी तत्परता के साथ उनका प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि सर में इतना गहरा चोट लगा था।  की उनकी हालत काफी गंभीर लग रही थी। जब तक रेफर के लिए चिट्ठा बनाया गया। तब तक उनकी मौत हो गई। इस बीच बिरजपुर गांव के परिजन एवं ग्रामीणों भी वहां पहुंच चुके थे। मृत्यु की खबर सुनते ही उनके भाई तारिणी मंडल एवं पत्नी दहाड़े मार-मार कर रो रो कर बेहोश हो रही थी।  दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई परन्तु परिजनों द्वारा लाश को बाजबरण स्वास्थ्य केंद्र से घटनास्थल नवजीवन क्लीनिक के पास ले जाकर सड़क को जाम कर दिया।