मुंगेर में तारापुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर 9 प्रत्याशी चुनाव

337

 मुंगेर में तारापुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर 9 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला 3 लाख 27 हजार 242 मतदाता करेंगे।सुबह 7 बजे से ले शाम 4 बजे तक होगा मतदान होना है।

 मतदान को ले बनाये गए 406 मतदान केंद्र । जिसमे 5 आदर्श और10 महिला(पिंक बूथ), 68 सहायक और 52 नक्सल मतदान केंद्र है शामिल ।मतदान के दौरान कोरोना के गाइड लाइन का भी पालन कराया जा रहा है।