मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

394

बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत पंचायत बालू में दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन।
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत बालू में कुल मिलाकर पाँच टीमो ने भाग लिया। बता दे की सरना क्लब टीम बनाम तुबगड़ा का टीम जिसमे सरना क्लब एक गोल से जीत हासिल की।मुखिया सांध्य देवी,ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से युवाओं और विद्यार्थियों का बौद्धिक और मानसिक विकास होता है सरकार द्वारा इस तरह का कार्यक्रम कराना एक सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर मुखिया संध्या देवी,पंचायत सचिव ईश्वरी कुशवाहा वार्ड पार्षद मिंटू भुईया,शिक्षक बीरेंद्र प्रजापति,बीरेंद्र ठाकुर,संतोष भुइँया, जुगेश गंझू,सहित कई लोग मौजूद थें।