मूसलाधार बारिश से मलाव पुल का एप्रोच हुआ क्षतिग्रस्त, ठूठीबारी-निचलौल मार्ग बंद!

314

 इस वक्त की बड़ी खबर

मूसलाधार बारिश से

मलाव पुल का एप्रोच  हुआ क्षतिग्रस्त, ठूठीबारी-निचलौल मार्ग बंद! 

महराजगंज  निचलौल-ठूठीबारी मार्ग स्थित गड़ौरा पुलिस बूथ के पास मलाव पुल का एप्रोच बारिश के कारण अचानक गड्ढे में तब्दील हो गया है। पहले से क्षतिग्रस्त पुल का एप्रोच रविवार की बारिश में धंस गया और सोमवार को पुल के दोनों ओर की सड़क ही दब गई।

इस रास्ते चलना इतना जोखिम भरा हो गया कि दोनों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। छोटी गाड़ियां व बाइक तो गांव-गांव होकर निकल रही हैं, लेकिन भारी वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है।

रामकृष्ण त्रिपाठी

R9 भारत

महाराजगंज