मौनी बाबा धाम का एसडीएम ने किया निरीक्षण

29

बिग ब्रेकिंग

रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा जिला संवाददाता बाँदा

मौनी बाबा धाम का एसडीएम ने किया निरीक्षण

बाँदा। मौनी बाबा धाम में विशाल भंडारा, मेला प्रदर्शनी को लेकर एस डी एम बबेरू ने विभिन्न सरकारी विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।
बबेरु ब्लाक के अंतर्गत मौनी बाबा धाम में तीन दिवसीय विशाल भंडारा का आयोजन 15 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक स्वामी अवधूत महाराज के द्वारा 108 श्री सीताराम अखंड संकीर्तन के उपलक्ष्य में किया जाता। वही एक सप्ताह राष्ट्रीय मेला एवं विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जाती है। प्रदर्शनी में देश देशांतर के दुकानदार अपने स्टाल लगाकर सस्ते दरो पर बिक्री करते है। वही सरकार स्टालों में किसानों समेत आम जनमानस को लाभान्वित करने के लिए जानकरिया दी जाती है। मेला प्रदर्शनी प्रभारी उपजिलाधिकारी नमन मेहता ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ आज निरीक्षण किया औऱ विभागीय अधिकारियों को अभी से मेला प्रदर्शनी की तैयारी शुरू कर दे, उस समय किसी प्रकार की खामियां नही होनी चाहिए। इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी समेत श्रमदानी सेवक मौजूद रहे।