राजस्थान सरपंच संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा का किया स्वागत

374

जयपुर मे आज राजस्थान सरपंच संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा हाल ही में बनाए गए ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा का जयपुर में उनके आवास पर जाकर साफा वह माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया
राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान व जयराम पलसानिया ने बताया कि नवगठित मंत्रिमंडल में सपोटरा विधायक रमेश मीणा को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है गांव से जुड़े हुए रमेश मीणा को यह मंत्रालय दिए जाने पर सभी सरपंचों ने खुशी जाहिर करते हुए सरपंच संघ वह ग्राम विकास अधिकारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उनके जयपुर स्थित आवास पर जाकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल कार्यकारी अध्यक्ष रोशन अली छीपा ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान, जयराम पलसानिया प्रदेश उपाध्यक्ष शिव जी राम खूर्डिया, सरपंच संघ के सपोटरा ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम मीणा विराटनगर ब्लॉक उपाध्यक्ष मीनाक्षी देवी, इटावा ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीदा पठान, ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री पहलाद चौधरी जयपुर जिला अध्यक्ष नेमीचंद यादव सहित कई पदाधिकारी शामिल थे इस अवसर पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री महोदय से मांग की कि वह ग्रामीण विकास पंचायत राज नरेगा व अन्य विभागों के अधिकारियों की सरपंच संघ की कार्यकारिणी के साथ मीटिंग करवाएं ताकि सरपंचों को जो परेशानी आ रही है उस पर चर्चा हो सके और पूर्व में जो समझोता सरपंच संघ व राज्य सरकार के बीच में हुआ था वह अभी तक लागू नहीं हुआ है उसकी क्रियान्वित हो सके मंत्री महोदय ने शीघ्र मीटिंग बुलाने का आश्वासन दिया👆👆👆

तहसील रिपोर्टर भवानी शंकर राठौर की विशेष रिपोर्ट