राजाखेड़ा में बड़ी धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
राजाखेड़ा
आज दिनांक 7 सितंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर राजाखेड़ा में जीवंत झांकियां का आयोजन किया गया साथ ही भगवान कृष्णा सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय द्वारा यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है झांकियां इतनी सुंदर व भव्य थी कि दर्शन आरती दर्शनार्थी मंत्र मुक्त हो गए ।भगवान कृष्णा सच्चा प्रतियोगिता के लिए नन्हे मुन्ने बालकृष्ण घर से सज कर आए जो कि नगर में एक कोतुहल का विषय बन गया। झांकियां में राधा कृष्ण की कई मनमोहक झांकियां थी। 5000 से भी अधिक दर्शनार्थियों ने झांकियां के दर्शन का लाभ लिया विद्यालय के व्यवस्थापक द्वारा सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।गया इस अवसर पर आचार्य श्री अर्जुन सिंह ,बृजेंद्र सोनी ,राम ब्रिज शर्मा, मदन मोहन शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा ,हरेंद्र ,राहुल ,ललित शर्मा ,अभय दीक्षित,रागिनी, सपना उदैनिया,सपना शर्मा ,गुंजन शर्मा ,कीर्ति गुप्ता ,व कई अभिभावक व नागरिक मौजूद रहे। रिपोर्टर मनोज राघव सहयोगी कुश राठौर राजाखेड़ा