रामकृष्णनगर प्रखंड शिक्षा आधिकारी ने पीएनबी शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौफा

356

सचिंद्र शर्मा करीमगंज यूबीआई बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में आई एफ एस सि कोड से हो रही दिक्कत के कारण रामकृष्णनगर के कई स्कूल करीमगंज जिले के शिक्षा प्रखंड को कोड की दिक्कत के कारण एमडीएम व यूनिफॉर्म के लिए पैसे नहीं मिल रहे हैं. स्कूलों में काफी परेशानी हो रही है।

सरकारी नियमों के मुताबिक स्कूल चलाना मुश्किल हो गया है. रामकृष्णनगर प्रखंड शिक्षा अधिकारी माधव साहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने २६ नवंबर को दोपहर करीब ३ बजे पीएनबी दुल्लभछरा शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. माधव साहा द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में आगे कहा गया है कि यदि निर्धारित कार्रवाई तत्काल नहीं की गई तो उक्त खातों को वापस ले लिया जाएगा. शिष्टमंडल में उपस्थित अन्य शिक्षकों में अंशुमान पाल, श्याम यादव, बाप्तू दास, कनक देबनाथ, रमन सिन्हा और अब्दुल बासित शामिल थे। यह बात अंशुमान पाल ने प्रेस विज्ञप्ति में कही।