रायसेनजिले के साची को सोलर सिटी की सौगात देने पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

11

जिला रायसेन न्यूज़
रिपोर्टर – राहुल राजौरिया
मो.9424030592

सीएम रायसेन मप्र

रायसेन जिले के साची को सोलर सिटी की सौगात देने पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साथ स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे ऊर्जा सचिव संजय द्विवेदी सहित आई आईटी कानपुर ओर आई आईटी मुंबई के प्रोफेसर मौजूद रहे साची को देश का पहला सोलर नगर बनाने के लिए टीम को मुख्यमंत्री ने दिया धन्यवाद

 

शि

वराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा अक्षय ऊर्जा से देश मे नई क्रांति आएगी मप्र के ओम्कारेश्वर में 600 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा जिससे कोयले से बनने बाली बिजली से निकलने बाले कार्बन डाई आक्साइट से निजात मिलेगी साथ ही खेतो के लिए सौर्य ऊर्जा से मोटर चलाने सोलर प्लेट लगाने पर सरकार मदद करेगी स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने जिले रायसेन में मेडिकल कालेज खोलने की माग की जिसे मुख्यमंत्री ने माना और मच से मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की

Vo– साँची के ग्राम नागोरी की पहाड़ी पर लगे बड़े बड़े पैनल अब बिजली की सप्लाय करने को पूरी तरह से तैयार है।लगभग 18 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनी ये सोलर सिटी से 3 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा जिससे जिससे साची नगर जगमग होगा आपको बता दें की इस सोलर सिटी को लकर आम जनता भी खुश नज़र आ रही है सोलर सिटी बनने से भरपूर बिजली मिलने की बात कर रही है तो बहीं इस प्रोजेक्ट के DGM नवनीत तिवारी का कहना है की साँची में 3 मेगावाट बिजली देने बाली सोलर सिटी बनाकर तैयार है अब साँची के पास के ही ग्राम गुलगाँव में भी 5 मेगावाट की बिजली देने का सोलर प्लांट भी बहुत जल्दी बनकर तैयार होने वाला है।
दोनों प्लांट की लागत की बात करते है तो लगभग 49 करोड़ की लागत से दोनों प्लांट बनकर तैयार होंगे जिसने से साँची का प्लांट 18 करोड़ 75 लाह रुपए से बनकर तैयार है।

स्पीच – शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री