राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बाइक रैली के स्वागत के मौके पर पैदल चलते सूरत के पुलिस आयुक्त गरबे

309

 एकता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, 25 पुलिसकर्मियों ने देश भर में एकता का संदेश फैलाने के लिए लखपत से 1170 किमी की दूरी तय करने के लिए बाइक पर मार्च किया।

 इन सभी पुलिसकर्मियों के साथ अजय कुमार तोमर समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी घूमे और उनके साथ जश्न मनाया.

 पुलिस के इस अनोखे अंदाज से मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गऐ

 देखो गुजरात।  भारत में 31 तारीख को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है।  फिर इसी एकता दिवस के उपलक्ष्य में लखपत से 1170 किमी की दूरी तय कर 25 पुलिसकर्मी बाइक रैली में सूरत पहुंचे जहां सूरत में टो का भव्य स्वागत किया गया.  सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय में इन सभी पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस आयुक्त अजय कुमत तोमर ने भी गरबे का दौरा किया.

 भारत में 31 तारीख को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है।  एकता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, 25 पुलिस बाइकों ने लखपत से 1170 किमी की दूरी तय की है और पूरे देश में एकता का संदेश फैलाने के लिए एक बाइक रैली पर निकल पड़े हैं।  बाइक रैली ने 1170 किमी की दूरी तय की।  कच्छ से बारडोली का रास्ता काटकर सूरत पहुंच गया।  सूरत के पुलिस आयुक्त कार्यालय में सभी पुलिसकर्मियों का भव्य स्वागत किया गया.  पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर भी मौजूद थे।  इन सभी पुलिसकर्मियों के साथ अजय कुमार तोमर समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी घूमे और उनके साथ जश्न मनाया.  पुलिस के इस अनोखे अंदाज से मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

 सूरत के पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने बताया कि गुजरात पुलिस की ओर से एकता के पैम्फलेट के तौर पर लखपत से केवड़िया तक बाइक रैली का आयोजन किया गया.  ये सभी बाइक सवार जब सूरत पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।  ये सभी लोग गुजरात पुलिस के प्रतीक हैं।  ये सभी बाइक सवार 1 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सूरत पहुंचे हैं।  हम सभी नागरिकों को यही संदेश देना चाहते हैं कि राष्ट्र पहले आता है।  और राष्ट्रीय एकता की भावना किसी भी राष्ट्र की सबसे मजबूत ताकत होती है।

       * नमस्कार गुजरात से साबरकाठा जिले से हिमतनगर सुरेखा सथवारा रिपोर्ट