लापता संजय चौधरी की हुई घर वापसी

317

लापता संजय चौधरी की हुई घर वापसी
गढ़वा जिला के डंडा थाना अंतर्गत छप्परदगा ग्राम निवासी श्री बचनु चौधरी का पुत्र संजय चौधरी उम्र लगभग 34 वर्ष की घर वापसी हो गई है लगभग एक महीना बाद परिवार में थोड़ी खुशी आई है क्योंकि जब से पता चला था कि संजय चौधरी लापता हो गये है तब से परिवार के सभी लोगों के साथ उनके दो छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।विदित हो कि यह व्यक्ति पुडुचेरी काम करने गया था जहां से घर आने के क्रम में विजयवाड़ा स्टेशन के पास इसका मानसिक संतुलन खराब हो गया जिसकी वजह से लगातार 25 दिनों तक यहां-वहां भटकता रहा अंततः सूचना मिली की संजय चौधरी जैसा एक व्यक्ति जयपुर में है उसके बाद अजय मेटल सहित उनके परिवार के लोग जयपुर के लिए रवाना हुए जयपुर पहुंचकर संजय चौधरी को शिनाख्त करके घर लाया गया है।