लुडेग में हुआ “कमर मटको” भव्य गणेश विसर्जन जुलूस

58

जिला संवादाता जशपुर (छ.ग.)
सुनिल यादव 9399154316
की रिपोर्ट

लुडेग में हुआ “कमर मटको” भव्य गणेश विसर्जन जुलूस

हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी जगह जगह 11दिनों तक गणेश जी की पूजा अर्चना कर, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया शाम होते ही पंडालों में भक्तो की भीड़ उमड़ रही थीं। लुडेग तेंदूपारा की पंडाल की भी सजावट दृश्य छठा बिखेर रही थी, वही लुड़ेग त्रिकुटी पारा हाईवे की भीड़ और सजावट सराहनीय रही। शाम होते ही भक्तो की भीड़ से हाईवे जाम होने लग जाता था।

इस क्रम में 11दिन तक गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन की तयारी किया गया। जिसमे तेंदूपारा के युवा झूमते और थिरकते नजर आए गली मुहल्ले की रोड भीड़ से आरपार थी। वही त्रिकुटी के युवा भी पीले कपड़े पहने थिरकते, लडकियां साड़ी पहने झूम रहे । ,,”गणपति बाबा मोरया””अगले बरस तू! जल्दी आ!। जय जय श्री राम के नारे गुंज रहे हिंदू संगठात्मक दिखाई देती नजर आ रही थी।

“कमर मटको ” रखा गया उस पे समिति द्वारा उचित ईनाम की घोसडा की गई थी महामाया केटरिंग लुड़ेग के द्वारा इनाम दी गई जिसके विजेता भूपेश यादव फार्मासिस्ट और सुनिल यादव रहे। जब त्रिकुटीपारा की जुलूस भी और तेंदूपारा की जुलूस साथ मिल गई तो हाईवे में बुरी तरह गाड़ियों की आवा जाहि बंद हो हुई। प्रशासन की व्यवस्था की गई थी । जिससे किसी प्रकार का दिक्कत का कोई सामना करना नहीं पड़ा। शांति ढंग से गणेश युवाओं के थिरकने के साथ गणेश जी की विसर्जन की गई।