वडोदरा मकरपुरा जीआईडीसी की कंपनी में रहने वाली वृद्धा ने खुद को आग लगाकर की खुदकुशी,

249

 शहर के मकरपुरा जीआईडीसी स्थित श्री साईनाथ इलेक्ट्रिक कंपनी में आज सुबह आग लग गई।  घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद जवान तुरंत मौके पर पहुंचे।  आग पर काबू पाने के लिए जवानों ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।  लेकिन एक बूढ़ी औरत भीषण आग में जलकर राख हो गई।  घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग लगने से वृद्धा की मौत हुई है।  लेकिन कंपनी के सीसीटीवी कैमरों की तलाशी में एक बड़ा खुलासा हुआ.मकरपुरा जीआईडीसी स्थित श्री साईनाथ इलेक्ट्रिक कंपनी में आज सुबह करीब आठ बजे आग लग गई।  घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई क्योंकि कंपनी में भीषण आग लग गई।  इसलिए दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगातार पानी की खदान चलाकर आग पर काबू पाया.  इस दौरान एक शव पूरी तरह जली हालत में मिला।  हालांकि, जले हुए शरीर के पैरों को देखने पर पता चला कि शव कंपनी में रहने वाली 70 वर्षीय संतुबेन भाभोर का है। ओदरा वडोदरा मकरपुरा जीआईडीसी फायर

 मांजलपुर पुलिस भी इस समय मौके पर पहुंच गई।  मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि कंपनी में आग लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई थी।  हालांकि, एक बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो कुछ पता नहीं चला।

 ओदरा वडोदरा मकरपुरा जीआईडीसी फायर

 वाचगुजरात डॉट कॉम से बात करते हुए मांजलपुर थाने के पीआई केएम छासिया ने बताया कि घटना की जांच कर रही कंपनी में लगे सीसीटीवी की जांच की गयी.  जिसमें पता चला कि कंपनी में रहने वाले वृद्ध ने कूड़े में आग लगाकर खुदकुशी की है. 

     नमस्कार गुजरात से साबरकाठा जिल्ले से हिमतनगर सुरेखा सथवारा की रिपोर्ट