दिनांक 19 नवंबर 2023 को विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु रिटर्न अधिकारी राजा खेड़ा द्वारा पंचायत समिति सभागार राजाखेड़ा में बेव कास्टिंग बूथ मीटिंग का आयोजन रखा गया
जिसमें रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि पूरे राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 114 बूथ हैं जिन पर बेब कास्ट होनी है तीन स्तरों पर निगरानी रहेगी यह निगरानी राज्य स्तर पर भी रहेगी क्रिटिकल मतदान केदो पर लंबा प्रसारण किया जाना है क्रिटिकल मतदान केंद्र पर कैमरे की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी ब एल ओ की रहेगी इस वेब कास्टिंग को लाइव बेव कास्टिंग को रिटर्न अधिकारी ,जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जयपुर के चुनाव अधिकारी गण देखेंगे 228 मतदान केदो के 50% लाइव वेब कास्टिंग की जानी है मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सुगम करने के लिए सभी संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया गया