:विधिवत फीता काटकर कृति दिव्या हॉस्पिटल का हुआ उद्धघाटन।

310

Location:Pratappur,Chatra
By:Kr Chandan

Anchor: दिन मंगलवार को प्रतापपुर ब्लॉक मेन रोड स्थित देवी मंडप के समीप कृति दिव्या हॉस्पिटल का उद्धघाटन विधिवत पूजा अर्चना व फीता काटकर किया गया। कृति दिव्या हॉस्पिटल का उद्धघाटन जिला परिसद, विक्रम यादव, मुखिया खेदू यादव, रीना देवी, उप प्रमुख लवली देवी, मिस्टर आलम असरफी व समाज सेवी भोला प्रसाद ने किया। कृति दिव्या हॉस्पिटल संचालक राजू कुमार,अशोक यादव व वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हॉस्पिटल में जेनरल फिजिसियन के साथ साथ सभी तरह के ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे पास ख़ास कर महिलाओं के विशेष रोग लिकोरिया बच्चेदानी में सूजन गर्भपात आदि चीजों पर विशेष ध्यान रखा गया है। इनके इलाज के लिए कई नर्स भी हैं। इस हॉस्पिटल में एमबीबीएस डॉ मुकेश कुमार,एमबीबीएस डॉक्टर अखिलेश कुमार, एमबीबीएस डॉ किरण सिंह, बीएचएमएस व डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा इस हॉस्पिटल में 24 घंटा इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराया गया है। मौके पर मौके पर जिला परिसद बिक्रम यादव, रामपुर मुखिया खेदू यादव, प्रतापपुर मुखिया रीना देवी, उप प्रमुख लवली देवी, मिस्टर आलम भोला साव, जितेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, संचालक राजू यादव व अशोक यादव, बीरेंद्र यादव के साथ साथ अन्य कई लोग शामिल थे।