‘ विश्व शांति मे संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका ‘ विषय पर सेमिनार

9

धीरज बर्नवाल प्रसाद,बेरमो 

बोकारो जारंगडीह ( झारखंड ) बेरमो जारंगडीह में आज 16 मई 2023 दिन मंगगलवार को मंगलवार को राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से सेमिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ K P सिन्हा के अध्यक्षता मे जंतुशास्त्र सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि BTSDC कॉलेज के प्राचार्य प्रो जी पी सिंह ने की । मंच संचालन राजनीति विज्ञान के डॉ बासुदेव प्रजापति एवं विषय वस्तु पर प्रवेश विभागाध्यक्ष राजनीति विभाग डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की ने की । धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष राजनीति विभाग डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की द्वारा की गई ।
डॉ K P सिन्हा प्राचार्य ने कहा शांति के बिना विकास संभव नही है । प्रो सुदामा तिवारी ने कहा विश्व शांति के लिये हमें वर्तमान उत्पन्न समस्याओं का निराकरण आवश्यक है । प्रो गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा विश्व शांति के साथ साथ मानवीय हितों की रक्षा करना आवश्यक है ।

मौके पर विभागाध्यक्ष रसायन विभाग प्रो गोपाल प्रजापति , विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डॉ आर पी सिंह , विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग प्रो मदुरा केरकेटा , विभागाध्यक्ष जंतु शास्त्र डॉ अरुण कुमार रॉय महतो , विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ प्रभाकर कुमार , विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग प्रो साजन भारती एवं कॉलेज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही ।

राजनीति विज्ञान के विभिन्न सेमेस्टर के अविनाश कुमार , खुशबू कुमारी , रिया कुमारी , भागीरथ प्रजापति , कुसुम कुमारी , सोनी कुमारी आदि ने विषय पर अपने विचार रखे ।