विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण-पूर्वी छोर पर त्रिपुरा-मणिपुर-बराक उपत्याका-विमहसाओ के दस दिवसीय कार्यकारी प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन अगरतला के खैरपुर सेवाधाम में एक भव्य समारोह आयोजित किया

345

विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण-पूर्वी छोर पर त्रिपुरा-मणिपुर-बराक उपत्याका-विमहसाओ के दस दिवसीय कार्यकारी प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन अगरतला के खैरपुर सेवाधाम में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भव्य समारोह के मुख्य अतिथि और भारत सेबाश्रम संघ की अगरतला शाखा के सचिव श्री स्वामी अचलानंद महाराज ने आज दोपहर 3 बजे आयोजित भव्य समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर व प्रार्थना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

श्री सुरंजन सरकार, एनईपीसीओ के सेवानिवृत्त तकनीशियन की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामकृष्ण मिशन के श्री स्वामी ज्योतिरानंद महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सूचनात्मक सत्र, बौद्धिक व्यायाम, प्राणायाम और शारीरिक योग अभ्यास शामिल थे। विश्व हिंदू परिषद के 10 दिवसीय कार्यकारी प्रशिक्षण शिविर में हैलाकांडी जिले के 10 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।करीमगंज असम से रियाज़ुर छदियल की रिपोर्ट आर ९ भारत।