वैक्सीन कैम्प का किया गया आयोजन

243

आज दिनांक 18/10/2021को संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र एवं आरोग्य झारखंड नेटवर्क पलामू के द्वारा पाटन प्रखंड अंतर्गत पंचायत सिरमा ,किशनपुर , सूठा में वैक्सीन कैंप लगाया गया जिसमे कुल 338 लोगो को वैक्सीन लगा।जिसमे पहला खुराक 224 दूसरा खुराक 114 लोगो ने लिए।इसका सूची इस प्रकार है पंचायत सिरमा के सिरमा गांव में कुल 78, पहला खुराक 43, दूसरा खुराक 35,पंचायत किशनपुर के मनिका गांव में कुल 150,पहला खुराक 90, दूसरा खुराक 60,और पंचायत सूठा के करर काला गांव में 110,पहला खुराक 91, दूसरा खुराक 19 लोगो ने वैक्सीन लिए।

 Anand Dube R9:

 जिसमे पंचायत स्वयं सेवक सिरमा में प्रदीप कुमार एवं प्रेम शंकर कुमार और नीतू कुमारी,मनिका में सुनील कुमार,अरविंद और करर काला में परमेश्वर सिंह मनीष कुमार उपस्थित थे।