*शहीद पुष्पेंद्र सिंह द्वार का भूमि पूजन करेंगे चौधरी किशन सिंह

290

विकासखंड गोवर्धन के सौंख देहात के गांव नगला खुटिया में 28 नवंबर 2021 रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में 13 अगस्त 2018 को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पुष्पेंद्र सिंह के नाम से बनने वाले शहीद द्वार का भूमि पूजन करेंगे यह द्वार निर्माण कार्य जिला पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से होगा जिससे गांव में विकास की लहर चलेगी यह जानकारी भाजपा नेता कृष्णा कुंतल के द्वारा दी गई और क्षेत्रीय जनता से समय पर पहुंचने की अपील की है


इस खबर को लेकर गांव में काफी उत्साह व खुशी का माहौल बना हुआ है
शहीद परिवार में भी उत्साह बना हुआ है शहीद के पिता श्री तेज सिंह द्वारा कार्यक्रम का समय दोपहर 2 बजे का बताया गया है।


वाइट- कृष्णा कुंतल
भाजपा नेता

 

मथुरा से दीपक शर्मा की रिपोर्ट